किशनगंज /सागर चन्द्रा
झाड़फूंक के चक्कर में पड़ कर एक सर्पदंश पीड़िता की मौत हो गई। सदर अस्पताल में चिकित्सक के द्वारा जांचोपरांत पुर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र स्थित गागरघोष गांव निवासी नूराना खातून को मृत घोषित करते ही रोते बिलखते परिजन शव को लेकर अपने घर वापस लौट गए।
वहीं परिजनों ने बताया कि रात का खाना खाने के बाद नूराना अपने बिस्तर में मच्छरदानी लगा कर सो गई थी। लेकिन मच्छरदानी के भीतर पूर्व से ही विशैला सांप छिपकर बैठा था। कुछ ही देर बाद सांप ने उसे डंस लिया। नूराना के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद परिजन उसे झाड़फूंक के लिए पड़ोस के एक तांत्रिक के पास ले गये।
तांत्रिक भी सांप के जहर उतारने का दावा कर तरह तरह के स्वांग रचाने लगा। काफी देर तक चले नाटकीय घटनाक्रम के कारण सांप का जहर नूराना के शरीर में फैलने लगा और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। नूराना की स्थिति को देखकर तांत्रिक ने अपने हाथ खड़े कर लिये और उसे अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। घटना के बाद परिजन नूराना को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी। सदर अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा जांचोपरांत नूराना को मृत घोषित करते ही परिजन चित्कार कर रोने लगे और तांत्रिक को कोशते हुये शव को लेकर घर वापस लौट गए।