मुस्लिम बहन ने हिंदू भाई को बांधी राखी, किशनगंज में सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण पेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में पवित्र रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। जिले में रक्षाबंधन के पर्व पर गंगा जमुनी तहजीब का अनूठा उद्गाहरण देखने को मिला है ।

जहा मुस्लिम बहन ने हिंदू भाई को राखी बांध कर सुरक्षा का वचन लिया ।बता दे की जिले की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुरैया तरन्नुम ने एएसआई संजय यादव को पूरे विधि विधान से कलाई पर राखी बांधी और उनके लंबी आयु की दुआ मांगी ।वही एएसआई संजय यादव ने भी उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया ।

बता दे की रक्षाबंधन वो त्योहार जो है न धर्म देखता है और न ही अपना पराया। भाई-बहन के अटूट प्रेम के साथ-साथ रक्षाबंधन हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक भी है। शहर में कई हिंदू भाई ऐसे हैं जो मुस्लिम बहनों से राखी बंधवाते हैं। मुस्लिम बहनें भी अपने भाई के घर जाकर उनकी कलाई पर राखी बांधती है। यह सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है।

[the_ad id="71031"]

मुस्लिम बहन ने हिंदू भाई को बांधी राखी, किशनगंज में सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण पेश

error: Content is protected !!