कोचाधामन(किशनगंज) सरफराज आलम
विद्यालय के स्थापना के सत्तर साल बाद भी विद्यालय जाने के लिए बच्चों एवं शिक्षकों को सड़क सुविधा नहीं मिला। गांव के आंगन – आंगन होकर बच्चे और शिक्षक विद्यालय तक पहुंचते हैं। मामला प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के मध्य विद्यालय बारह मसिया से जुड़ा है। मुख्य सड़क से विद्यालय की दूरी करीब ढाई से तीन सौ मीटर के करीब है।

विद्यालय के वरीय शिक्षक पवन कुमार घोष का कहना कि विद्यालय में वर्ग एक से अष्टम तक 444 बच्चे नामांकित है।और हर दिन ढाई सौ से अधिक बच्चों की उपस्थिति रहती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की स्थापना वर्ष 1952 में हुई थी। औ वर्ष 2004 में प्राथमिक से मध्य विद्यालय में उत्क्रमित किया गया। विद्यालय के सहायक शिक्षक इन्हेसार राही ने कहा कि गांव के निकट स्थित यह विद्यालय सड़क सुविधा से वंचित हैं।
वर्तमान में विद्यालय के एक कमरा में आंगनबाड़ी केंद्रों का भी संचालन हो रहा है। इस समस्या से विभाग एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है। इस बाबत पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सहनी ने बताया कि मुख्य सड़क से विद्यालय तक खाते की जमीन होने के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। भूमि दाता सड़क निर्माण को लेकर अपनी सहमति नहीं दे रहे हैं। इसके लिए प्रयास किया जाएगा।