किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला में संचालित रेड क्रॉस सोसाइटी के चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है। चुनाव को लेकर मंगलवार को जिले के कांग्रेस एवं राजद के सभी विधायक तथा नगर परिषद अध्यक्ष के साथ साथ विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता गण जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री से मिलने पहुंचे।
जिसमें बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को आगामी 15 अगस्त के बाद से शुरू होने वाले रेड क्रॉस सोसाइटी के चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की बात बताया। वहीं कोचाधामन विधायक इजहार असफी ने जिला पदाधिकारी को रेड क्रॉस सोसाइटी के पुराने तथा नये सदस्यों की सूची पारदर्शी रूप से प्रकाशित करने तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के नियम अनुकूल मतदान कराने की बात कही।
इस अवसर पर ठाकुरगंज विधायक सऊद असरार ने जिला पदाधिकारी को बताया कि बीते कई वर्षों से भाजपा के नेता रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव पद पर पदस्थापित है। उनके कार्यशैली को भी जांच किए जाने की आवश्यकता है। वही जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सभी विधायक तथा अन्य सदस्यों को आश्वस्त करते हुए बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी के चुनाव में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी तथा सर्वप्रथम 20 सक्रिय सदस्यों का चुनाव किया जाएगा ।
तत्पश्चात चयनित सक्रिय 20 सदस्यों की परामर्श अनुसार रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तथा अन्य पदों का चयन किए जाने की बात कही। इस अवसर पर किशनगंज सांसद के निजी सहायक एहसान हसन,विधायक प्रतिनिधि इरशाद हयात, नगर परिषद चेयरमैन इंद्रदेव पासवान ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष ईमाम अली चिंटू,राजद के वरिष्ठ नेता उस्मान गनी , जदयू के वरिष्ठ नेता बुलंद अख्तर हासमी, , वार्ड पार्षद देवेन यादन, शमेशर अहमद उर्फ दारा,नसीम अख्तर,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आज़ाद साहिल,वसीम अख्तर,गुफरान नाहिद,मनवर आलम,शाह फैसल,इम्तियाज़ आलम,रेहान आलम आदि मौजूद रहे।