अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित,रोहन बने चैंपियन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एक निःशुल्क ऑनलाइन ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे देश से लगभग तीन दर्जन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने सूचित किया कि इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में जिले के ही रोहन कुमार चैंपियन बने।

इसके अगले स्थानों पर क्रमशः विकास कुमार, अंशुमान दे (कोलकाता), अचिंत्य पसरिचा( उत्तर प्रदेश), चेतन दुग्गर, आयुष कुमार, वैभव दुग्गर (अरुणाचल प्रदेश), सूर्य राय (मालदा), शुभम कुमार ,आरवी श्रीवास्तव (कोलकाता), आरव बूचा ( गुवाहाटी), अथर्व सिन्हा (मुंबई ) ,सुरोनोय दास ,रनोजय दास, रूद्र तिवारी, श्रुति, रितिका सिन्हा,कुमार मंगलम, रामलाल, मोहम्मद अमानुल्लाह, अमन कुमार गुप्ता, अद्वितीय सांभरवाल( पंजाब), प्रिंस कुमार सोनार ,आरूही राज (पटना) एवं अन्य ने जगह बनाई।

जिला शतरंज संघ परिवार के डॉक्टर इच्छित भारत, धनंजय जायसवाल, ए कविता जुलियाना, टीटू बदवाल, कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनोज गट्टानी, विमल मित्तल ,अंकित अग्रवाल, मोहम्मद कलीमुद्दीन, शिफा सैयद हफिज ,मनीष जालान, श्रवण कुमार सिंघल, मिक्की साहा, दीप कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ी सहित अन्य खिलाड़ियों को भी उनकी उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी है।

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित,रोहन बने चैंपियन

error: Content is protected !!