एसएसबी ने चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार ,नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश करने के दौरान हुई गिरफ्तारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम


  भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वी बटालियन के जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है।बता दे की भारत नेपाल सीमा क्षेत्र अंतर्गत पानीटंकी सीमा से एसएसबी के  41वीं बटालियन के जवानों ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते समय एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है।  इस दौरान उसके पास से 6330 रूपया भारतीय और नेपाली 46860 रुपये भी जब्त किए गए हैं।  

गिरफ्तार चीनी नागरिक का नाम पेंग  योंगजिन  (39) है। वह चीन के शांहेई, विहाई फेंग का रहने वाला बताया गया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नियमित जांच के दौरान चीनी नागरिक को रोककर पूछताछ की गई और उसे अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा गया । इसके बाद उक्त चीनी नागरिक पेंग योंगजिन ने  नेपाली पासपोर्ट और नागरिकता पहचान पत्र दिखाया। जिसके सहारे वह भारत में प्रवेश करने वाला था ।

लेकिन एसएसबी जवानों ने उस पासपोर्ट की जांच की तो वह फर्जी निकला जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया  । एसएसबी की पूछताछ में पहले उसने खुद को नेपाल का नागरिक बताया है। लेकिन एसएसबी को शक हुआ कि उसने धोखे से नेपाली पासपोर्ट उमेश योनजन के नाम से बनाया है। एसएसबी सूत्रों के मुताबिक वह नेपाली भाषा बोलने में सक्षम नहीं था। जिसके कारण एसएसबी को शक हुआ और उसके सामान की जांच की गई तो उसके पास से चीन मुल्क के कई सामान, एक फोटो और एक आईडी प्रूव भी बरामद हुआ। जिस पर उसका नाम पेंग योगजिन लिखा हुआ था। जिससे उसके चीनी नागरिक  होने का प्रमाण था।

उसने बताया की यह उसका कैसीनो पहचान पत्र है, जिसका उपयोग वह काठमांडू नेपाल में कैसीनो में काम करने के लिए करता था। बाद में पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह एक चीनी नागरिक है और नेपाली अधिकारी को 3 लाख 50 हजार नेपाली रुपये की रिश्वत देकर धोखाधड़ी से नेपाली पासपोर्ट बनाया है।

जिसके बाद एसएसबी अपनी सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद उक्त चीनी नागरिक को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। गुरुवार को खोरीबाड़ी पुलिस ने दिनांक 19.07.2023 यू / एस – 468/471 आईपीसी की धारा आर / डब्ल्यू सेक्शन 14 ए फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद 14 दिन की रिमांड की अर्जी पर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।गौरतलब हो की इससे पूर्व एसएसबी 41वी बटालियन के हत्थे दर्जनों विदेशी नागरिक चढ़ चुके है।

एसएसबी ने चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार ,नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश करने के दौरान हुई गिरफ्तारी

error: Content is protected !!