किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में एक दिवसीय चहक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसका शुभारम्भ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कुल 234 विद्यालयों के कक्षा एक के नामित शिक्षकों को शामिल किया गया। यह प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलेगा। जिसमे मुख्य रूप से कक्षा एक के नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

और किस प्रकार नव नामांकित बच्चों को विद्यालय में एक सहज वातावरण देते हुए विद्यालय के माहौल से जोड़ना है इस बात पर बल दिया जाएगा। और साथ ही चहक कैलेंडर जिसमे कि सभी गतिविधियों का उल्लेख है इसे प्रत्येक विद्यालय के कक्षा एक मे लगाया जाना है। और साथ ही इन सभी गतिविधियों को हर दिन विद्यालय में करवाने के पश्चात गूगल फॉर्म पर रिपोर्ट भी करना है।
चहक कार्यक्रम से विद्यालयों के बच्चों में बेहद उत्साह पिछले बार भी देखा गया था। और आगे भी यह जारी रहे। उक्त बातें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी द्वारा बताई गई। प्रशिक्षकों में निधि चौधरी, एजाज़ अनवर, नाहिद रज़ा, विकास कुमार के साथ कुल 80 कक्षा एक के नामित शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।