नीतीश कुमार को झटका ,sc-st कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने दिया इस्तीफा 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:महागठबंधन में बड़ी टूट हुई है ।मालूम हो की नीतीश सरकार में sc-st कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक “हम” पार्टी पर विलय का दबाव बनाया जा रहा था जिसके बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और संतोष सुमन वित्त मंत्री विजय चौधरी से मिलने पहुंचे थे ।

जहा करीब आधा घंटा तक नेताओ के बीच बैठक हुई जिसके बाद संतोष सुमन ने इस्तीफा दे दिया ।गौरतलब हो की जीतन राम मांझी लगातार सरकार पर यह आरोप लगा रहे थे की उनकी बातों को नही सुना जा रहा है ।वही सोमवार को भी उन्होंने 23 जून को बिहार में होने वाले विपक्षी दलों की बैठक में नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी । जिसके बाद आज संतोष सुमन ने इस्तिफा दे दिया है ।हालाकि जीतन राम मांझी का कहना है की अभी उनकी पार्टी महागठबंधन के साथ है ।

[the_ad id="71031"]

नीतीश कुमार को झटका ,sc-st कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने दिया इस्तीफा 

error: Content is protected !!