अररिया :आयुष ने जिले का नाम किया रौशन,पहले प्रयास में ही सीजीएल परीक्षा की पास, बने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर,समाज में खुशी का माहौल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज के शिव मंदिर रोड निवासी युवक आयुष कुमार ने पहले प्रयास में ही सीजीएल की परीक्षा पास कर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का पद हासिल किया है। आयुष की सफलता पर स्वजनों समेत पूरे समाज में खुशी का माहौल है। आयुष के पिता बीरेंद्र मिश्र, मध्य विद्यालय सहबाजपुर फारबिसगंज में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं जबकि मां साधना मिश्रा कुशल गृहिणी है।

वही बड़ा भाई पीयूष कुमार 2011 में आईआईटियन बनकर ओएनजीसी गुजरात में सुप्रिडेंट के पद पर कार्यरत है। आयुष के पिता ने बताया कि वह मूल रूप से जयनगर शंकरपुर के निवासी हैं। लेकिन लगभग 20 वर्षों से शिव मंदिर वार्ड संख्या 14 में रह रहे है। पिता ने बताया कि आयुष बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर से पूरा करने के बाद वह बीएचयू में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था। इसी बीच पहले प्रयास में ही एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल की परीक्षा में समान्य कैटेगरी में 1079 रैंक प्राप्त करके इनकम टैक्स ऑफिसर का पद उसे प्राप्त हुआ है।

वही आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता एवं माता के अलावा भाई पीयूष को देते हुए कहा कि पढ़ाई के दौरान पिता एवं भाई ने काफी उत्साह वर्धन किया जिसके फल स्वरुप आज उसे यह सफलता प्राप्त हुई है। बताया कि उसे कविता लिखने का भी शौक है। बनारस में वह खुद का एनजीओ भी चलाता है और लोगों की मदद करता है। कहा कि सफलता में मित्र का भी काफी सहयोग प्राप्त हुआ है।

बताया कि आगे यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनने का लक्ष्य है। इधर आयुष की सफलता पर विधायक विद्यासागर केसरी, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, पूर्व मुख्य पार्षद चंदा जायसवाल, पूर्व उप मुख्य पार्षद कृष्णदेव भगत, कांग्रेस युवा नेता करण कुमार पप्पू, श्रीराम सेना के आशुतोष पराशर, भाजपा नेता अविनाश कनौजिया अंशु, आदित्य भगत आदि ने बधाई देते हुए आयुष की उज्जवल भविष्य की कामना की है।

[the_ad id="71031"]

अररिया :आयुष ने जिले का नाम किया रौशन,पहले प्रयास में ही सीजीएल परीक्षा की पास, बने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर,समाज में खुशी का माहौल

error: Content is protected !!