किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक लहरा चौक स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता है।दालकोला की दिशा से आ रही बीआर 37 एए 1345 नंबर की होंडा साइन बाइक को टीम ने रामपुर आईटीआई के समीप रोका।
बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की में छिपा कर रखे 750 एम की एक और 375 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर बाइक सवार पोटाशपुर पूर्वी मेदिनीपुर निवासी सौरभ घंटा और शांतनु पात्रो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 137