किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने बीयर के साथ इनोवा वाहन सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही बीआर 11 क्यू 0007 नंबर के इनोवा वाहन को टीम ने फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर रोका।
वाहन की तलाशी लेने पर चार केन बीयर बरामद कर वाहन सवार कृष्णानगर केहाट पुर्णिया निवासी शशिधर भारती और प्रभात कॉलोनी पुर्णिया निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 156