किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड में छह साल के बाद भी ध्वस्त सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है ।दरअसल 2017 में आई विनाशकारी बाढ़ में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धाधर से रहमतपुर जाने वाली नवनिर्मित मुख्यमंत्री सड़क स्टील भट्टा के निकट ध्वस्त हो गया था ।बता दे की दर्जनों गांव के ग्रामीण इस सड़क से गुजरते है ।जिन्हे जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । स्थानीय लोगों में जय नारायण सिंह एवं प्रवीण कुमार दास ने बताया कि हम लोग 2017 से सांसद एवं विधायक व जिला पदाधिकारी को आवेदन दे दे कर थक चुके हैं, लेकिन समस्या का निदान आज तक नहीं हो पाया है।
आज भी लोग पगडंडी के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं। लोगों ने कहा कि विभाग की एसडीओ एवं कार्यपालक अभियंता के द्वारा कई बार निरीक्षण किया गया लेकिन आज तक उक्त कटे हुए सड़कों पर पुल निर्माण नहीं हो पाई है। ऐसे विभागीय अधिकारियों पर स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की है।बताते चलें कि 2017 में आई विनाशकारी बाढ़ में डाकपोखर,चिल्हनियाँ,हवाकोल,धवेली,मटियारी,कालपीर,भोरहा,बैगना सहित दर्जनों पंचायतों में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सड़कें ध्वस्त हो गई थी लेकिन आज तक उन ध्वस्त सड़कों पर पुल निर्माण नहीं होना विभागीय अधिकारी की घोर लापरवाही को दर्शाता है।