मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरा .
सोमवार को बिहार विधान परिषद में त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को विधान पार्षद सह सचेतक विरोधी दल के द्वारा ज़ोरदार तरीक़े से उठाया गया है। डॉ जायसवाल ने सदन में कहा की पूर्णिया अररिया किशनगंज के स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों यथा वार्ड सदस्य ,पंचायत समिति सदस्य सरपंच,मुखिया ,जिप सदस्य के पिछले अवधि का मानदेय और भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है लेकिन विभाग द्वारा भुगतान की गलत सूचना दी जा रही है।
डॉ जायसवाल द्वारा प्रखंड वार भत्ता भुगतान का विस्तृत ब्योरा देने की मांग करते हुए सरकार से स्पष्ट वक्तव्य की मांग की गई है।जिसके जवाब में विभागीय मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मानदेय भुगतान की जानकारी सदन को दी ।वही डॉ जायसवाल ने सदन में मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा भी पुरजोर तरीके से सदन में उठाया ।