नशेड़ी युवक ने सीएसपी संचालक पर किया जानलेवा हमला,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

नशेड़ी ने सीएसपी संचालक पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। गुरुवार दोपहर सुभाषपल्ली में दिनदहाड़े घटित घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित संचालक मो. जावेद ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस महज खानापूर्ति कर वापस लौट गई। पीड़ित के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सुभाषपल्ली स्थित आशीफ प्रिंटर में फीनो पेमेंट बैंक के सीएसपी का काम भी किया जाता है। गुरुवार दोपहर एक युवक ग्राहक बनकर पहुंचा और संचालक पर नुकीले हथियार से वार कर दिया। अचानक घटित घटना से संचालक बेसुध हो गया। जिसका फायदा उठाकर बदमाश कैश काउंटर में रखे रुपये समेट कर भाग गया। इस दौरान उसने दुकान में तोड़फोड़ भी की। लेकिन आसपड़ोस के लोगों को जुटता देखकर वह फरार हो गया।

[the_ad id="71031"]

नशेड़ी युवक ने सीएसपी संचालक पर किया जानलेवा हमला,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!