पूर्णियां जिला अन्तर्गत बैसा प्रखंड के दो मुख हाट में जदयू पार्टी द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया है। मालूम हो की आगमी 25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन द्वारा रैली का आयोजन किया जा रहा है ।जिसे लेकर सभा में मौजूद लोगो को आमंत्रित किया गया ।जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा की पूर्णिया में ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया जा रहा है ।उन्होने कहा की सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है और महागठबंधन की सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है ।उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लोगो को अवगत करवाया ।वही उन्होंने कहा की फिरका परस्त ताकते देश का माहोल बिगड़ना चाहती है जिससे सावधान रहने की जरूरत है ।
सभा में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व विधायक अमौर सबा जफर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष किशनगंज एहतेशाम अंजुम जिला महासचिव डा नजीरुल इसलाम अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष आमिर मिनहाज बहादुरगंज नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक असरफ मुमताज़ आलम मुखिया घेराबारी जमशेद आलम राहिल अस्फी आजाद आलम सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए ।वही आगामी 25 फरवरी को पूर्णिया के रणभूमि मैदान में महागठबंधन की महारैली में लाखों लाख की भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गई ।