महागठबंधन की ठग सरकार से बिहार का विकास ठप- सांसद,प्रदीप सिंह 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार की प्रगति के लिए सकंल्पित है मोदी सरकार, सलाना राशि के साथ बजट में बिहार के विकास में मिला तवज्जों – सांसद प्रदीप कुमार सिंह

पशु-तस्करी और नशीली पदार्थो पर रोक लगाने में विफल है राज्य सरकार- सांसद

रोजगार के लिए चिंतित युवा पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं, साहेब फर्जी सामाधान यात्रा कर रहे हैं- सांसद 

अररिया /बिपुल विश्वास 

लोकसभा में जारी बजट सत्र के दौरान दिल्ली से अररिया लौटे अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर बजट में अररिया सहित बिहारवासियों को मिली सौगात के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के समाधान यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए महागठबंधन सरकार में हो रही ठगी को लेकर जमकर निशाना साधा है।

सांसद प्रदीप ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार बिहारवासिय़ों के विकास के लिए पूरी तरह से सकंल्पित है। हमारी सरकार लगातार अपने प्रयास से यहां शिक्षा- स्वास्थ्य़, एंव रोजगार की दिशा में अनेकानेक काम की शुरूआत की है, आज केंद्र सरकार के नेतृत्व में बिहार में सड़कों और रेलवे का जाल बिछाय़ा जा रहा है। हमारी सरकार ने इस बार के भी बजट में बिहार में रेलवे के विकास के लिए 8505 करोड़ की राशि आवंटित की है, जिसमें हमारे अररिया- गललिया रेल लाइन निर्माण हेतु 700 करोड़ की राशि एंव अररिया- सुपौल रेल लाइन हेतु 235 करोड़ की राशि आवंटित की गई है, बिहार के लिए केंद्र द्वारा जारी इस बजट से 87 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तीय बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें सहरसा, सुपौल मधेपुरा, बनमनखी, ठाकुरगंज समेत बिहार के कई स्टेशन शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है , किसी ने हमारे जिले अररिया से होकर एक्सप्रेस वे की कल्पना नहीं की, आज गोरखपुर से सीधा सिल्लीगुड़ी तक एक्सप्रेस वे का निर्माण तेज गति से जारी है, केंद्र सरकार द्वारा अरबों रूपये से अररिया – गलगलिया 4 लेन सड़क का निर्माण हो रहा है। इस तरह समूचों बिहार के हर जिले में तेज गति से काम हो रहा है । इसके लिए मैं समस्त जिलेवासियों की ओर से केंद्र सरकार का धन्यवाद व्यक्त करता हूं ।

 सांसद ने कहा कि एक ओर जहां हमारी सरकार बिहार के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है वहीं बिहार के मुखिया बिहारवासियों की चिंता से मुक्त होकर खुद की राजनैतिक समापन यात्रा में व्यस्त हैं, समाधान यात्रा में अभी अररिया आए थे, क्या समाधान करके गए, मैं भी अररिया जिला के कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था, आप सभी पत्रकार बंधु ही बताएं वो किन- किन समस्य़ाओं का समाधान करके गए, महागठबंधन सरकार की पहली बैठक में पहली कलम से दस्तखत कर दस लाख लोगों को नौकरी देने वाले लोग किस बात की समाधान यात्रा निकाल रहे हैं, छात्र रोजगार के लिए उनके घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज बिहार सरकार की ढ़ीली रवैया के कारण हमारे जिले में खोलने वाले उद्योग के साथ मेडिकल क़ॉलेज का सपना भी भी ठप पड़ गया। महागठबंधन की इस बदनाम सरकार में बेलगाम अफशाही जारी है, अररिया सहित बिहारवासियों में भय व्याप्त है, जिले के लोग आकर बताते हैं कि जिस भी विभाग में जाइए बिना पैसों के कोई काम नहीं होगा, हत्या- अपराध चरम-सीमा पर है, हमारे जिला अररिया सहित आसपास के जिलों में पशु तस्करी एंव नशीली पदार्थों तस्करी सबसे गंभीर समस्या बनी हुई है, विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण इसपर कोई रोक-टोक नहीं है, मुख्यमंत्री जी को पहले इन सब समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए ।

उन्हीने कहा की जनता उनके इस समाधान यात्रा में किए जा रहे खर्चे का लेखा-जोखा मांगे, कितना करोड़ रूपया माननीय मुख्यमंत्री जी के इस फर्जी यात्रा पर पानी की तरह बहाया जा रहा है ।उन्होंने कहा की अभी सोशल मीडिया पर देख रहा था पूर्णिया एयरपोर्ट में हो रही देरी के लिए वो केंद्र सरकार को जिम्मेदार बता रहे थे, मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार द्वारा एयरपोर्ट के लिए जो जमीन आवंटित किया वहां तक कोई मुख्य सड़क नहीं होने के कारण पूर्णिया एयरपोर्ट अबतक चालू नहीं सका है, एयरपोर्ट ऑथरेटी ऑफ इंडिया आपके सड़क निर्माण करने के इंतजार में है, नवंबर 2022 में बिहार सरकार द्वारा एयरपोर्ट ऑथरेटी ऑफ इंडिया जारी पत्र में बताया गया, एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क को निर्माण के बारे में भविष्य में विचार किया जाएगा, ऐसे में कैसे पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू हो पाएगा. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार पर झूठा आरोप लगाकर जनता बरगलाने का काम नहीं करें । बिहार की जनता बिगत 17 सालों से आपकी झूठी कहानी सुन-सुन कर थक चुकी है। अब यह आपके झांसे में नहीं आने वाली है।वही  सांसद प्रदीप ने आगामी 14 फरवरी से आयोजित की जा रही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैटिक की परीक्षा के सभी परीक्षार्थियों को शुभकामानाएं दी, सांसद ने कहा कि दसवीं क्लास के बच्चों के लिए यह परीक्षा सफलता की यह पहली सीढ़ी होती है। मैं अररिया जिला समेत बिहार के सभी बोर्ड के सभी परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ  

महागठबंधन की ठग सरकार से बिहार का विकास ठप- सांसद,प्रदीप सिंह 

error: Content is protected !!