किशनगंज /प्रतिनिधि
रविवार को भारतीय जनता पार्टी किशनगंज की नगर मंडल कार्य समिति की बैठक धर्मगंज मझिया रोड स्थित भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में मंडल कार्यसमिति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मीडिया प्रभारी जय किशन प्रसाद कुशवाहा,जिला महामंत्री राजेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू,महिला मोर्चा अध्यक्ष लखवीर कौर मंचासीन थे। नगर अध्यक्ष कुमार विशाल उर्फ डब्बा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।मंच संचालन नगर महामंत्री अरविंद मंडल के द्वारा किया गया।

बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलित कर एवं वंदे मातरम गीत के साथ प्रारंभ हुआ।
बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा गया कि अप्रैल माह में 100 वीं एपिसोड मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर तक संपन्न करने में सभी बूथ के समिति का गठन एवं शक्ति केंद्र विस्तारक मनोनीत किए गए।
नगर अध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि बैठक में जनवरी माह में 28,29 को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के द्वारा दरभंगा में किए गए राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन किया गया है।वही सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ में सबल एवं मजबूती प्रदान करने के लिए संकल्प लिया। बैठक में मौजूद सोशल मीडिया विषय पर जय किशन प्रसाद और नगर मीडिया प्रभारी कौशल आनंद मीडिया की भूमिका और सरल ऐप्स,नमो ऐप्स, मन की बात ऐप्स के विशेषताओं को कार्यक्रम पर अपने विचारों को रखा।
बैठक में वार्ड पार्षद मनीष जालान, प्रदीप ठाकुर,रंजीत रामदास,नगर महामंत्री रमाकांत मंडल,नगर उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता,गगनदीप सिंह,शिवम साहा, मुकेश शर्मा,नगर मंत्री मनोज तिवरी, विश्वजीत कुमार ,महाबीर चौहान, मुकेश कुमार राय,दीपेश झा,महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष दुर्गा स्वर्णकार ,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राहुल कुमार साहा, राकेश गुप्ता,हरि किशोर साहा, मनोज मजूमदार,सुबोध माहेष्वरी,अशोक कुमार गुप्ता,वरुण सिंह,ललित चितलांगिया, बूथ अध्यक्ष संदीप सोनार, सुनील केसरी, दिलीप चौहान, उत्तम कुमार राय, विशाल स्वर्णकार,लक्षमण पोद्दार,अजय साहा, कल्पना देवी,भास्कर मिश्रा,होरण लाल दास,सत्यम कुमार साहा,राकेश मंडल,आरिफ अंसारी,कमर अली,पार्थो चक्रवती ओर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।आज की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा कर बैठक समाप्त हुई।