किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित कुशल युवा कार्यक्रम के तहत शानिवार को प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस दौरान प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन कर प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
आपको बता दें कि प्रखंड मुख्यालय स्थित कुशल युवा कार्यक्रम टेढ़ागाछ में प्रमाण पत्र का वितरण प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के बीच वितरण किया गया। वही डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर समीम अख्तर ने बताया कि 30 छात्र छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है, उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को बौद्धिक रूप से प्रेरित करने शैक्षणिक क्षमता बढ़ाने तथा आत्मनिर्भर बनाने मे सहायक है।आज सूचना प्रौद्योगिकी का ज्ञान समाज मैं हमारे अस्तित्व व कैरियर उन्नयन एवं विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है।

