टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
एसपी इनामुल हक मेग्नू के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में टेढ़ागाछ पुलिस के द्वारा शुक्रवार को वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान टेढ़ागाछ थाने में तैनात सब इंसपेक्टर धन जी ,हवलदार रविन्द्र प्रसाद,कोंसटेबल अरुण कुमार आदि जवानों के साथ भारत नेपाल सीमा से सटे फुलबरिया बाजार, रामपुर, शीशागाछी आदि जगहों पर सघन वाहन जाँच अभियान चलाकर वाहनों की तलाशी ली गई।
फुलबरिया प्रखंड क्षेत्र का सबसे बड़ा बाजार होने के कारण यहां भीड़ भाड़ ज्यादा होती है। पुलिस बल द्वारा भीड़ को भी नियंत्रित किया जा रहा था। ताकि राहगीरों को आवागमन परेशानियों का सामना से बचाव किया जा सके।सब इन्सपेक्टर धन जी ने बताया कि वाहनों की अच्छे से जाँच कर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति भी जागरुक किया जा रहा है। जाँच के दौरान तस्करो के बीच हड़कंप का माहोल है।