छातापुर (सुपौल)।सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी के अवसर पर गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच धूमधाम से माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों तथा बिभिन्न पूजा समितियों सहित विभिन्न स्थानों में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। व्यापक रूप से साज सज्जा कर पूजा पंडालों को सजाया गया है।
विभिन्न पूजा समितियों द्वारा निर्धारित समय में माँ सरस्वती की पूजा पंडित विद्वान के नेतृत्व किया गया। इस मौके पर विभिन्न स्थानों में संध्या काल मे कीर्तन भजन का भी आयोजन किया गया। क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल समेत अन्य स्थानों समेत आयोजन स्थलों पर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है।
आयोजन स्थलों पर विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर स्कूली बच्चों ने विद्या बुद्धि देने की मांग मां शारदे से की। छातापुर के दुर्गा मंदिर में भी युवाओं ने भव्य रूप से मां शारदे की पूजा अर्चना में जुटे है। जबकि पीएसडी हब नामक कम्प्यूटर सेंटर, जीएस कोचिंग सेंटर, संकल्प स्कूल, मां शारदे पब्लिक स्कूल में भी भक्तिमय माहौल में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया।