किशनगंज /सागर चन्द्रा
गलगलिया चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने बीयर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों लोग डीएल 5 एसबीबी 3091 नंबर की बाइक पर सवार होकर बंगाल से जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे थे।
लेकिन चेकिंग के दौरान तीनों के पास से 650 एम एल का एक एक बोतल बीयर बरामद होते ही बिरनाबाड़ी कुर्लीकोट निवासी मो.हसीम,नूर आलम और मो.मुजाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।


Post Views: 161