किशनगंज/ सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान छह पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बंगाल में शराब का सेवन कर जिले में प्रवेश कर रहा था। लेकिन रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने धाहागांव बहादुरगंज निवासी कटलू मुर्मू और सुशील मरांडी को नशे की अवस्था में पाये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जबकि फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट से शांति नगर पांजीपाड़ा निवासी हरिदास हांसदा और गलगलिया चेकपोस्ट पर शिकारबस्ती निवासी रितिक कुमार राय व अलीगम अंसारी के साथ साथ बाखोटोली पाठामारी निवासी शरीफ आलम को गिरफ्तार कर लिया। किशनगंज उत्पाद थाना में सभी आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर रविवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


नोट: सांकेतिक तस्वीर गूगल से प्राप्त ।
Post Views: 153