किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। रामपुर चेकपोस्ट पर टीम को चेकिंग करता देख कर बीआर 37 जेड 6425 नंबर की होंडा साइन बाइक सवार दोनों युवक आईटीआई के समीप लिंक रोड से फरार होने लगा। लेकिन जवानों ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया।
मौके पर ही तलाशी लिये जाने पर टाउन थाना क्षेत्र के चकला निवासी सादिक आलम पिता मुस्तकीम आलम और मो.बिट्टू पिता अमन हक के पास से एक बोतल विदेशी शराब बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर रविवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।


Post Views: 149