
टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना अंतर्गत धवैली पंचायत स्थित मुख्य सड़क पर लावारिश अवस्था में 112 बोतल शराब जमादार अनिल सिंह के नेतृत्व में जब्त की गई । स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर गस्ती दल का नेतृत्व कर रहे जमादार एवं अन्य पुलिस बल के जवानों शराब को कब्जे में ले लिया।
लेकिन ग्रामीणों के भय से शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है। तस्कर अभी तक पुलिस के पकड़ में नहीं आया है। तस्कर मुख्य सड़क पर शराब छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों को अपने ओर आता देख तस्कर आसपास के इलाकों में छूट गया है।जिसकी तलाश टेढ़ागाछ पुलिस अज्ञात व्यक्ति के रूप में केस दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई हैं।
Post Views: 136