किशनगंज :गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित, सैकड़ों बच्चो ने लिया हिस्सा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला शतरंज संघ के द्वारा शहर के बालू बस्ती स्थित गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें करीब 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि वर्ग नर्सरी से 7 तक के प्रतिभागियों के बीच यह प्रतियोगिता करवाई गई।

कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर विद्यालय के निदेशक नसीम धुनिया ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए अपनी पढ़ाई के बाद स्वस्थ मनोरंजन के लिए शतरंज खेलना उत्तम विकल्प है।संघ के सहायक सचिव तथा कार्यक्रम के सह-संयोजक रोहन कुमार ने जानकारी दी कि अपने-अपने वर्गों में मोहम्मद पैगाम ,सुधांशु ,प्रियांशी, नंदिनी, दीपा, सोना, शहवाज, राजकुमार, राज अंसारी एवं साकिब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं फरजाना, राहुल, जन्नत ,आरूष, पीयूष, अर्जुन ,फरहान ,मेराज एवं अमन दूसरे स्थानों पर रहे। जबकि शिवानी ,आसिफ, अरहान, रूप कुमारी ,जोया, अमित ,लक्ष्य, फरदीन एवं सोयेब को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। इन सभी विजेताओं को विद्यालय के द्वारा पुरस्कृत किया गया। व्यवस्था संभालने में प्राचार्य शशि कुमार पोद्दार, शिक्षकवृंद यथा शबनम खातून ,आर्यन कुमार, अमीषा कुमारी, गायत्री कुमारी ,अली हैदर ,राहुल राज, इरशाद आलम, रुचि कुमारी, कायनात परवीन एवं मिस अमीषा ने महती भूमिका निभाई।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित, सैकड़ों बच्चो ने लिया हिस्सा

error: Content is protected !!