किशनगंज:गरगांव में जमाबंदी सुधार को लेकर शिविर का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के गरगांव पंचायत के मध्य विद्यालय गरगांव में जमाबंदी सुधार को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। अंचल अधिकारी खालिद हसन की मौजूदगी में आयोजित शिविर में करीब सौ लोगों ने जमाबंदी सुधार को लेकर आवेदन किया। इस संदर्भ में अंचल अधिकारी खालिद हसन ने बताया कि पड़े आवेदन एवं मिले साक्ष्य के आधार पर जमाबंदी में सुधार किया गया।

इस अवसर पर अंचल निरीक्षक कौसर आलम राजस्व कर्मचारी असगर कमाल, दीपक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर,कम्प्यूटर आपरेटर एहतशाम राही, इंजिनियर सरफराज आलम, फिरोज रजी,गौहर हसन, दिलकश आलम,मु शाहरजा समेत कई अंचल कर्मी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:गरगांव में जमाबंदी सुधार को लेकर शिविर का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!