किशनगंज /प्रतिनिधि
सीमा सुरक्षा बल द्वारा दिनांक मंगलवार को रूईधासा मैदान किशनगंज में स्वर्ण जयंती शौर्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर किशनगंज के जिला मजिस्ट्रेट श्री श्रीकांत शास्त्री को मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया है इनके साथ मुहम्मद मंजूर आलम, एसडीएम किशनगंज, डाक्टर इनामुल हक एसपी किशनगंज, श्री अनुज कुमार एडीएम किशनगंज, ब्रिगेडियर डी सी मजूमदार, उप महानिरीक्षक, किशनगंज सेक्टर तथा बीएसएफ के अधिकारी और जवान मौजूद रहेंगे।
सीमा सुरक्षा बल द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी व चित्र प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा बीएसएफ मे भर्ती की प्रक्रिया को बताया जाएगा।बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को श्री राघवेन्द्र सिंह, कमान्डेंट की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी २२ नवंबर को संध्या ३ बजे से ५ बजे के दौरान किया जाएगा और अत्यधिक संख्या मे स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों की आने की संभावना है।