
किशनगंज /प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार बंगाल सीमा क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।जिसमें छह शराबी और दो शराब तस्कर को 18 पीस ट्रेटा पैक के साथ गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर अभियान जिले के चरघरिया, गलगलिया चेक पोस्ट, फरिंगोला चेक पोस्ट व रामपुर चेक पोस्ट में चलाया गया।अभियान में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया।युवकों को अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया।
टीम में इंस्पेक्टर ताहिर अंसारी, अवर निरीक्षक विष्णु देव यादव, विकास कुमार सिन्हा,सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार आदि शामिल थे।सभी बंगाल से शराब पीकर शहर में वापस लौट रहे थे।उत्पाद टीम अलग अलग चेक पोस्टों पर तैनात हो गई।इसके बाद बंगाल से आने वाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई।
जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि होते ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।वही दो युवक बाइक से शराब लेकर आ रहे थे।सभी को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।जिसमे दो शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया।उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया कि बंगाल से शराब पीकर शहर में प्रवेश करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।