पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली(किशनगंज)रणविजय

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखण्ड अंतर्गत सुखानी थानाक्षेत्र के बारहपोठिया गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब पास बहती मेची नदी में डूब जाने से दो बच्चों की मौत हो गई।इस सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि खेलकूद के दौरान ही दोनों बच्चे नदी की चपेट में आ गए जिन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नही लग सका और दोनों पानी में डूब गया।

पानी में अधिक देर तक डूबे रहने से दोनों बच्चों की स्थिति काफी नाजुक हो गई थी।आसपास खेतों में काम कर मजदूरों की नजर डूबते बच्चों पर पड़ी तो उनलोगों ने मूर्छित अवस्था में बच्चों को नदी से बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी।इसके बाद आसपास के लोगों की सहायता से परिजन उन बच्चों को पौआखाली अस्पताल ले आए,जहाँ से उन्हें एमजीएम किशनगंज रेफर कर दिया गया।लेकिन एमजीएम में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

मृत बच्चों की शिनाख्त विश्वजीत कुमार सिंह,उम्र 06 वर्ष,पिता मान सिंह एवम मंजीत कुमार सिंह उम्र 09 वर्ष पिता बिमल सिंह दोनों ग्राम बारहपोठिया पंचायत बरचौन्दी वार्ड नं0 02 थाना सुखानी निवासी के रूप में हुई है।वहीं सुखानी थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

[the_ad id="71031"]

पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!