उत्पाद विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 56 पियक्कड़ों को किया गया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / प्रतिनिधि

किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई जिसमे शराब के नशे में 56 शराबियों को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के साथ उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा बीते 24 घंटों के अंदर शहर के विभिन्न चौक चौराहा व चेकपोस्ट पर छापेमारी करते हुए 56 लोगों को गिरफ्तार किया है।

हिरासत में लिए गए लोगो की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गई. जांच के दौरान शराब की मात्रा होने की वजह से शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. वही उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी वही हमारी टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए शराब का सेवन कर बिहार में प्रवेश करने वाले किशनगंज में प्रवेश करने वाले शराबियों को पकड़ कर उनका सही रास्ता दिखाते हुए उनके सही जगह पर पहुंचाना है ।

ताकि इस सीट से वह शराब पीना छोड़ दें। वही जहां एक तरफ उत्पाद विभाग कार्यवाही पर कार्रवाई की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन शराबियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। आए दिन अधिक से अधिक संख्या में शराबियों की गिरफ्तारी होती जा रही है। इतना होने के बावजूद भी शराब का सेवन कर बंगाल से बिहार प्रवेश करने वाले लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

[the_ad id="71031"]

उत्पाद विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 56 पियक्कड़ों को किया गया गिरफ्तार

error: Content is protected !!