
किशनगंज /सागर चन्द्रा
पुर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी ने जिले में बेहतर कार्य करने वाले एसडीपीओ, हेडक्वार्टर डीएसपी सहित आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। एसपी कार्यालय में आयोजित सादे समारोह के दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह चौहान, इंस्पेक्टर सह ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह,
कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, क़ुर्लिकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, अवर निरीक्षक संजय कुमार, अवर निरीक्षक तरुण कुमार तरुणेश, अवर निरीक्षक राहुल कुमार , कुणाल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय यादव, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार को पुरस्कृत किया गया। वहीं आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि पकिस्तानी मूल की गिरफ्तार महिला के मामले में जांच चल रही है। विभिन्न जांच एजेंसी के साथ साथ पुलिस के द्वारा भी हर स्तर पर जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर विशेष तौर पर जांच शुरू की है। बहुत जल्द पूरे मामले का उदभेदन कर दिया जाऐगा।