किशनगंज:एसएसबी के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन,दर्जनों पशुपालक हुए लाभान्वित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह


भारत नेपाल सीमा पर तैनात बारहवीं बटालियन के जवानों द्वारा फतेहपुर सीमा चौकी स्थित फतेहपुर गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर के प्रांगण में बुधवार को मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का निशुल्क औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमान्त क्षेत्र की जनता के लिए प्रत्येक वर्ष ऐसे नागरिक कल्याण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किये जाते हैं, जिससे जनता लाभान्वित हो सके। कार्यक्रम में डॉ आर. आर अंसारी वहीं दूसरी तरफ डॉ विक्टो साह ने कहा कि मानव चिकित्सा के लिए अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम में बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं सभी वर्ग के लोगों ने आकर अपनी-अपनी समस्या के मुताबिक दवा प्राप्त की और जरुरतमंद पशुओं को कार्यक्रम स्थल पर लाकर इलाज करवाया व उनकी दवा प्राप्त की। स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय जनता को सदैव लाभ मिलते आये हैं और वह चाहते हैं की भविष्य में भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा इस तरह की कल्याणकारी योजनायें संचालित करते रहे। क्योंकि सीमावर्ती के लोग व पशु मौसमी बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। शिविर में 264 लोगों व 311 पशुओं का इलाज कर दवा प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में शस्त्र सीमा बल के डॉ. आर .आर. अंसारी, द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को चिकित्सा संबंधी परामर्श दिया गया तो वहीं डॉ.विक्टो साह, कमांडेंट पशु चिकित्सक क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीडंगा द्वारा ग्रामीणों को पालतू पशुओं का उपचार करने के साथ हीं उनके देखा- भाल एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श के साथ दवा वितरण किया गया । इसके अलावा कार्यक्रम में आए ग्रामीणों को सहायक कमांडेंट, सतपाल शर्मा द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के बारे में भु जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान सीमावर्ती गांव फतेहपुर,माफीटोला,लालपानी,खात्ता बस्ती,हरीहरपुर, शर्मा टोली,पुराना टेढ़ागाछ़ के लोगों को भी जागरुक किया गया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:एसएसबी के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन,दर्जनों पशुपालक हुए लाभान्वित

error: Content is protected !!