सुपौल :नियमित निरीक्षण के दौरान त्रिवेणीगंज एसडीएम पहुंचे छातापुर किये बिभिन्न कार्यों की समीक्षा, कार्य प्रगति को ले अधिकारी व जनप्रतिनिधि को दिए निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत


छातापुर सदर पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ त्रिवेणीगंज एसडीएम शेख जेड हसन ने बुधवार को समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें बिभिन्न बिभागों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, ठेकेदार, पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष आदि शामिल हुए। एसडीएम श्री हसन ने सर्वप्रथम बैठक में नल जल योजना की कार्य की समीक्षा विस्तृत रूप से की। इस दौरान सदर पंचायत के 17 वार्डों के वार्ड सदस्यों से योजना कार्य की विस्तृत जानकारी ली। एसडीएम ने वार्ड सदस्यों से बिंदुवार वार्ड में नल जल योजना की हाल सुनी। वही उनके समाधान को ले ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिये। इसके साथ ही नल व टोंटी पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कहा कि टोंटी खराब कहीं की नही रहनी चाहिए, इस पर भी ठेकेदार ध्यान दे। इसके साथ ही उन्होंने पाइप लिकिंग की समस्या जहां भी हो या आये उसपर तत्क्षण कार्य करने की बात कही। इसके साथ ही एसडीएम ने मनरेगा समेत पंचायत स्तरीय कई सड़क निर्माण, अन्य निर्माण कार्य को ले भी समीक्षा कर पंचायत सेवक व जनप्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिये।

वही ग्राम कचहरी के न्याय सचिव से साप्ताहिक कचहरी से जुड़ी जानकारी ली । वही पैक्स के निमित धान खरीद से जुड़ी जानकारी बीसीओ से ली। एसडीएम ने आँगनी की स्थिति की भी अधतन जानकारी सीडीपीओ पूजा कुमारी से ली। सीडीपीओ ने सदर पंचायत के वार्ड 7 की सेविका की परेशानी को बताते हुए कहा कि उनके केंद्र में बच्चों की उपस्थिति नही हो रही है। बच्चों की उपस्थिति कम रहती है। इस बाबत जगह चेंज करवाने की भी मांग हो रही है। बताया जा रहा है कि वहां चक्की मील रहने के कारण भी परेशानी होती है। एसडीएम ने इसको लेकर कहा कि वहां की सेविका के नाम से बाल विकाश परियोजना कार्यालय की चिट्टी जारी कर जल्द पोषक क्षेत्र के लोगों की बैठक बुलाकर समस्या निदान की बात रखने की बात कही।


इसके साथ ही अन्य बिभागों के अधिकारियों से भी कार्य योजना में सुधार लाने की बात कही। वही एसडीएम ने बताया कि नियमित निरीक्षण के दौरान वे छातापुर पहुंचे है। क्योंकि वे छातापुर पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में गोद लिये है। जिसको लेकर यहां विकाश कार्य तीव्र गति से हो, इसको लेकर यह निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके तहत सभी बिभाग चाहें वो पीएचडी हो शिक्षा बिभाग हो, ग्रामीण विकाश बिभाग की योजनाएं हो, जन वितरण प्रणाली हो, बिजली बिभाग हो, पेंशन, कृषि बिभाग की योजना सभी की समीक्षा की गई है। वही सम्बंधित बिभाग के अधिकारी, कर्मी व जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बताया कि जनप्रतिनिधियों से योजना व बिभागों के कार्यो को क्रॉस चेकिंग करवाने की बात कही। कहा कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो, बच्चों पोशाक व किताब के साथ स्कूल में पढ़े, शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे। जिससे पढ़ाई बेहतर हो इसपर कार्य किया जा रहा है। कहा कि आंगन समय से खुले केंद्र में बच्चे जुड़े और उन्हें केंद्र का लाभ मिल सके, इसको लेकर सम्बन्ध सीडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है।


मौके पर एसडीएम शेख जेड हसन, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर भगत, मनरेगा पीओ कौशल राय, बीसीओ अरुण कुमार, मुखिया बीबी साजदा खातून, मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, बीईओ राम नारायण मेहता, सरपंच गीता देवी, सीडीपीओ पूजा कुमारी, पंचायत समिति मो. नूरुद्दीन, गणेश झा, गड़डू भगत समेत बिभिन्न वार्डो के वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

सुपौल :नियमित निरीक्षण के दौरान त्रिवेणीगंज एसडीएम पहुंचे छातापुर किये बिभिन्न कार्यों की समीक्षा, कार्य प्रगति को ले अधिकारी व जनप्रतिनिधि को दिए निर्देश

error: Content is protected !!