
छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर में नियमित निरीक्षण के दौरान त्रिवेणीगंज एसडीएम शेख जेड हसन ने आंगन बाड़ी केंद्र व जनवितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया। बुधवार को नियमित निरीक्षण के दौरान त्रिवेणीगंज एसडीएम श्री हसन ने छातापुर सदर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 98 पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी सेविका सरोज कुमारी से ली।
एसडीएम ने सेविका से केंद्र संचालन से जुड़ी आवश्यक जानकारी लेते हुए केंद्र को नियमित रूप से ससमय खोलने व समय से बंद करने की बात कही। कहा कि केंद्र नियमित रूप से संचालन करना है। साथ ही पोषाहार व अन्य सुविधाओं से जुड़ी जानकारी व नोनिहालों की उपस्थिति की भी जानकारी विस्तृत रूप से ली। वही एसडीएम ने सेविका को केंद्र पर बेहतर ढंग से आंगनबाड़ी से जुड़े बैनर व बोर्ड लगवाने की बात कही।
वही मौके पर एसडीएम के साथ सीडीपीओ पूजा कुमारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर भगत, बिमल साह आदि भी थे। वही एसडीएम ने सदर पंचायत के ही जनवितरण प्रणाली विक्रेता मुरली प्रसाद भगत के दुकान का भी निरीक्षण किया। इक्स दौरान उन्होंने लाभुकों को ससमय राशन किराशन मिल रही है कि नही इसकी जानकारी ली। मौके पर डीलर संघ अध्यक्ष गणेश झा, मकसूद मसन आदि थे।