किशनगंज : कोचाधामन में बिजली चोरों के खिलाफ चला विभाग का डंडा, लगाया गया जुर्माना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

विद्युत अधिक्षण अभियंता एसटीएफ सुजीत कुमार के नेतृत्व में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कोचाधामन के द्वारा कोचाधामन प्रखंड के सोन्था पंचायत के सोन्था में विद्युत उर्जा चोरी की रोकथाम को लेकर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम के द्वारा दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।

साथ ही पकड़े गए लोगों के विरुद्ध बिजली विभाग की ओर से कोचाधामन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
इस संदर्भ में कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कोचाधामन राकेश कुमार ने बताया कि बिजली चोरी को लेकर सोन्था निवासी तुफैल अहमद उर्फ डबलू पर 60637रूपये एवं वकीला खातून पर 13025 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इन दोनों के विरुद्ध बिजली चोरी को लेकर कोचाधामन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। छापेमारी अभियान में कनीय अभियंता असैनिक रंजन कुमार चौधरी,मानव बल किरण कुमार पासवान,मु कमरुज्जमा,अली अकबर समेत पुलिस बल मौजूद थे।

फोटो साभार :इंटरनेट

[the_ad id="71031"]

किशनगंज : कोचाधामन में बिजली चोरों के खिलाफ चला विभाग का डंडा, लगाया गया जुर्माना

error: Content is protected !!