सुपौल :राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डीएम की अनुपस्थिति पर पत्रकारों ने जताई नाराजगी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल /प्रतिनिधि

प्रेस क्लब भवन, सुपौल में राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएम की अनुपस्थिति पर अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चित पत्रकार प्रवीण गोविन्द ने आक्रोश का इजहार करते हुए कहा कि यह सब नहीं चलने वाला है। श्री गोविन्द ने कहा कि डीएम ने आज तक एक भी संवाददाता सम्मेलन नहीं किया है जो कि निदनीय है।

उन्होंने पत्रकारों के लिए शब्दों की शालीनता, तथ्यों की प्रमाणिकता व आरोपी का वर्जन आवश्यक बताते हुए इस पर अमल करने की अपील की। कार्यक्रम का उद्घाटन विधु भूषण चौधरी, अपर समाहर्ता, सुपौल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में योगेन्द्र कुमार लाल, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सुपौल एवं प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला स्तरीय संवाददाता/ब्यूरो चीफ एवं अनुमंडल/प्रखंड स्तर के मीडिया बंधु उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन दयानंद भारती द्वारा प्रारंभ किया गया तथा राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2022 का विषय वस्तु “राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका” पर परिचर्चा की गई। परिचर्चा में प्रवीण गोविंद, संतोष कुमार चौहान, गोपाल झा, रघुवंश जी एवं सुनील कुमार मीडिया की ओर से विचार प्रकट किए। अंत में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सुपौल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द ने बेबाकी से अपनी बातें रखी। जिसका उपस्थित पत्रकारों ने तालियों की गड़गड़ाहट से समर्थन किया।

[the_ad id="71031"]

सुपौल :राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डीएम की अनुपस्थिति पर पत्रकारों ने जताई नाराजगी

error: Content is protected !!