किशनगंज : जीविका द्वारा आयोजित रोजगार मेला का किया विधायक इजहार अश्फी ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड कार्यालय कोचाधामन में जीविका की ओर से बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत आयोजित रोजगार मेला में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ रही। रोजगार मेला का सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह विधायक इजहार असफी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर कटिबद्ध है।

महा गठबंधन की सरकार से रोजगार को लेकर लोगों की आकांक्षाएं बंधी है। सरकार युवाओं एवं बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में काम शुरू कर दिया है जो लोगों के सामने है।रोजगार मेला में 16 विभिन्न कंपनियों में रोजगार को लेकर अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम, जीविका के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक शांतनु ठाकुर,क्षेत्रीय समन्वयक अमीत कुमार मुखिया अबू नसर,अब्दुस सलाम, सज्जाद कैसर, शाहनवाज आलम, फारुक आलम, शाहनवाज हैदर, फिरोज आलम, आसिफ आलम, शमशाद आलम समेत जीविका के कई कर्मी मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज : जीविका द्वारा आयोजित रोजगार मेला का किया विधायक इजहार अश्फी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!