किशनगंज :बीजेपी लोकसभा कोर कमेटी की बैठक आयोजित,कार्यकर्ताओ को जमीनी स्तर तक पहुंचने सहित दिए गए अन्य निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

भारतीय जनता पार्टी किशनगंज की लोकसभा कोर कमेटी विधानसभा प्रभारी, संयोजक जिला कोर कमेटी की बैठक सुशांत गोप जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।बैठक में लोकसभा प्रभारी सह पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, संयोजक गोपाल मोहन सिंह, सहसंयोजक अधिवक्ता शिशिर दास ,पूर्व प्रत्यासी बिनोद यादव सहित अन्य नेता मौजूद रहे।बैठक का शुभारंभ पुष्पांजलि और बंदे मातरम गीत के साथ हुआ।उक्त बैठक में किशनगंज लोकसभा के छः विधानसभा प्रभारी एवं संयोजक उपस्थित रहे ।लोकसभा प्रभारी विजय खेमका ने बैठक का संचालन किया जिसमें सभी विधानसभा प्रभारियों को कार्य योजना बताई गई ।साथ ही लोकसभा चुनाव के निमित्त सोशल मीडिया प्रभारी, मीडिया प्रभारी ,केंद्रीय योजनाओं के प्रभारी लाभार्थी योजना के प्रभारी मनोनीत किए गए। आगामी चुनाव को देखते हुए बूथ सशक्तिकरण एवं पन्ना प्रमुख को मजबूती प्रदान करने के लिए 10 नवंबर से 20 नवंबर तक सभी विधानसभा में प्रवास योजना सुनिश्चित किया गया।

जिसमें जिला के पदाधिकारी गण पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी विधान पार्षद इस बैठक में उपस्थित रहेंगे
कई नए कार्यकर्ताओं को विधानसभा एवं लोकसभा में दायित्व सौंपा गया। सुशांत गोप ने बताया कि केंद्र की योजना के निमित्त बिहार के पहले 4 एवं बाद में छह लोकसभा चयनित किए गए हैं जहां केंद्रीय स्तर के नेतृत्व एवं नेतागण तथा प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी आना सुनिश्चित होगा इस नाते कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर तक पहुंचने एवं बूथ समितियों को मजबूत करने का दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में मौजूद विधानसभा प्रभारी के रूप में बिजली सिंह, दीपक श्रीवास्तव, मनीष सिंहा, जीवन ठाकुर एवं वैसी विधानसभा प्रभारी , अमौर विधानसभा संयोजक तथा जिला के पदाधिकारी के नाते तरुण सिंह मनीष सिंहा ,राजेश गुप्ता, ज्योति कुमार सोनू, नवीन झा पंकज कुमार, कौशल झा एवं हरिराम अग्रवाल अंकित कौशिक मुख्य रूप से मौजूद थे।।मंच संचालन अरविंद मंडल नगर महामंत्री ने की।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :बीजेपी लोकसभा कोर कमेटी की बैठक आयोजित,कार्यकर्ताओ को जमीनी स्तर तक पहुंचने सहित दिए गए अन्य निर्देश

error: Content is protected !!