
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
क्षेत्रीय अधिकारी भभुआ विकास कुमार भगत द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय भभुआ में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ किया गया एवं सभी सहकर्मियों एवं शाखाधीन अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम ग्राहकों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई| क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं स्टाफ सदस्यों एवं आम ग्राहकों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्क, जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु केंद्रीय सतर्कता विभाग भारत सरकार के आह्वान पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार पूरे बैंक में दिनांक 31 अक्तूबर से एक नवंबर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा|
एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार का समूल नाश आवश्यक है। इस बार सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मूल ध्येय है “भ्रष्टाचार मुक्त भारत -विकसित भारत। आगे उन्होंने बताया कि कोई भी आम ग्राहक दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ई-पोर्टल dbgb.in/welcome/cvc_customer पर जाकर सत्यनिष्ठा की ऑनलाइन शपथ ले सकते हैं एवं केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा उनके मोबाइल पर इसका प्रमाण पत्र भी प्रेषित किया जाएगा|
साथ ही उन्होंने सभी ग्राहकों से अपील किया कि वे किसी भी स्तर पर भर्ष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाये एवं कभी भी जानबूझकर भर्ष्टाचार को बढ़ावा ना दे अपना सूचनातंत्र मजबूत रखें एवं जागरूक करें| आम ग्राहक कोई भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी शिकायत बैंक के वेबसाइट www.dbgb.in पर ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं| इसमें शिकायत कर्त्ता की पहचान गोपनीय रखी जाता है| दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक कोई भी समस्या आने पर बैंक के टोल फ्री नंबर 1800-180-7777 पर संपर्क कर सकते हैं|