
डेस्क/न्यूज लेमनचूस
पंजाब के अमृतसर में आज किशनगंज लोक सभा क्षेत्र के रह रहे युवाओं ने युवा संवाद कार्यक्रम एवं जदयू सदस्यता अभियान केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, समाजसेवी दानिश अनवर एवं इंतखाब नईमी मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में लगभग पांच सौ लोगों ने जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष के हाथों जदयू सदस्यता ली।
आगे भी बहुत सारे युवाओं ने जदयू की सदस्यता लेने की इच्छा जाहिर की है।जिसके लिए बहुत जल्द सदस्यता रसीद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया है। संवाद कार्यक्रम में हसमत आलम, समाजसेवी दानिश अनवर,आदि ने अपने विचार रखे।सभों ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना की है।और अब देश के लोग मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में सभी प्रवासी बिहारियों का इतना प्यार और सम्मान देने के लिए आभार प्रकट किया।और कहा की आप लोगों के दिए हुए प्यार से मुझे उर्जा मिलती है और मैं मजबूती से जनता की सेवा में लग जाता हूं। पूर्व विधायक ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में जदयू पार्टी से जुड़कर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को और मजबूत करने की अपील की। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में माननीय मुख्यमंत्री को देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने एक एक कर युवाओं से बात कर उनके क्षेत्र की समस्याएं सुनी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में नाजिम अनवर, मंज़र आलम, शाहिद आलम,शाह फरीद, नवाजिश, नौशाद आलम,हाशिम,हबीब, नूर आलम,मो हसन,मो हुसैन,इमाम मुजम्मिल हुसैन,हसन, बबलू,मुजफ्फर, जुबैर,हसमत,कैसर, शकील,अकबर सहित हजारों लोग उपस्थित थे।