कैमूर :510 लीटर महुआ शराब के साथ दो बाइक जब्त, चार शराब धंधेबाज गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

510 लीटर महुआ शराब के साथ दो बाइक को पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही इस दौरान पुलिस ने दो बाइक से 510 लीटर शराब ला रहे दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने की है। चैनपुर थाने की पुलिस ने उक्त् कार्रवाई करकटगढ़ से आ रहे रास्ते पर की है। उक्त शराब व बाइक को जब्त करते हुए पुलिस ने दो बाइक सवार चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां से कागजी कार्रवाई के बाद चारों धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

510 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किये गये शराब धंधेबाजों की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के के लोहरा गांव निवासी मनीष कुमार, अवनीश कुमार, महेंद्र यादव और अपीन यादव के रूप में की गयी है। चैनपुर थाने की पुलिस ने उक्त कार्रवाई घेराबंदी कर की है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 510 लीटर शराब के साथ दो बाइक को जब्त किया गया है। वहीं बाइक पर सवार चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। मेडिकल जांच के बाद चारों धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

[the_ad id="71031"]

कैमूर :510 लीटर महुआ शराब के साथ दो बाइक जब्त, चार शराब धंधेबाज गिरफ्तार

error: Content is protected !!