दीपावली उत्सव कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह
किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार को जीवीएम विद्यालय में दीपावली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अलग-अलग वर्गों के छात्र समूह बनाकर रंगोली सज्जा,शिल्प सज्जा तथा दीप सज्जा के प्रतियोगिता में भाग लिए। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा की गई। रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग नर्सरी से प्रथम तक के बच्चों में प्रथम स्थान पर सोनाली कुमारी तथा इफला अनवर रही वहीं दूसरे एवं तीसरे स्थान पर अनुराग राय तथा नाइरा गुप्ता रहे। रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग द्वितीय से पंचम तक में प्रथम स्थान पर प्रीति कुमारी ,रतन प्रिया, अंकिता कुमारी, नुसरत तथा निशा कुमारी रही। वहीं वर्ग षष्ठम से दशम तक में प्रथम स्थान पर अंशिका कुमारी ,पायल कुमारी ,काजल कुमारी, मन्नत शाहीन तथा प्रियांशी कुमारी रही।

शिल्प प्रतियोगिता में नर्सरी से प्रथम वर्ग के समूह में प्रथम स्थान पर उज्जवल कुमार, द्वितीय स्थान पर पीयूष और देवांशी, तथा तृतीय स्थान पर चित्रा लोटनी रही। वही वर्ग षष्ठम से दशम तक प्रथम स्थान पर पाली पार्थ, अदिति कुमारी, विशाल पासवान, लवली झा और समीक्षा रानी रही।

दीप सज्जा प्रतियोगिता में वर्ग द्वितीय से पंचम तक में प्रथम स्थान पर मानवी कुमारी ,अनन्या कुमारी, सुमित कुमार तथा देव कुमार रहे। वहीं वर्ग षष्ठम से दशम तक में प्रथम स्थान आदर्श झा ,कृष कुमार ,भूमि कुमारी, अरमान हुसैन, देव चौहान तथा जिशान आलम का रहा।
सभी कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के मुख्य श्री बादल कुमार रहे जो किशनगंज के जाने-माने चित्रकार है। प्रतियोगिता का आयोजन और समापन श्री अतुल रोशन की देखरेख में शिक्षक अमित दत्ता, गुलाम जिलानी, कृष्ण देव ठाकुर, आभा झा, लीना गुहा, सुनीता कुमारी, श्वेता सिंह, ओजस्विनी कुमारी, सीमा परवीन, तथा सरिता कुमारी के द्वारा हुआ।