कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
रविवार को कैमूर जिले के चांद प्रखंड में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। जहां कार्यक्रम में शिकरत करने के लिए बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधानसभा के विधायक मोहम्मद जमा खां पहुंचे थे। इनके दौरान बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम भी पहुंचे हुए थे।
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक एवं कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि बिहार के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। आपलोगों का इज्जत बढ़ाने के लिए हम हमेशा बेहतर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा सड़कों व आपदा में राहत देने का काम कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा में हुआ है। हम क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं और सदैव तत्पर रहेंगे। कोरोना काल के दौरान कैमूर जिले के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने समेत स्वास्थ्य व्यवस्था में कई कार्य कराया गया।