कैमूर :मध निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में बलूटूथ से चोरी करता पकड़ाया अभ्यर्थी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

रविवार को कैमूर जिले के भभुआ शहर के तीन केंद्र पर मद्य निषेद्य सिपाही भर्ती का आयोजन किया गया था। परीक्षा के दौरान शौचालय में जाकर बलूटूथ से चोरी कर रहे अभ्यर्थी को पकड़ लिया गया। पकड़ाया अभ्यर्थी अजय पाल है। पकड़े गये अभ्यर्थी को कागजी कार्रवाई के बाद थाने लाया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बता दें कि मद्य निषेद्य सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान भभुआ शहर के शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर अभ्यार्थी अजय पाल परीक्षा दे रहा था।

परीक्षा के दौरान अजय पाल बाथरूम करने का परमिशन लेकर शौचालय में चला गया। जब काफी देर तक वापस नहीं आया तो प्रशासन को लोगों को शक हुआ। इधर तब तक परीक्षा केंद्र का जांच करते हुए भभुआ एसडीओ साकेत कुमार व एसडीपीओ सुनील कुमार पहुंचे हुए थे। इस दौरान दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के जवानों ने अधिकारियों से शिकायत की गयी। शिकायत के बाद बाथरूम से निकले अभ्यर्थी का जांच किया गया। तो पाया गया कि बलूटूथ से चोरी किया जा रहा है। इसके बाद अधिकारियों ने अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

[the_ad id="71031"]

कैमूर :मध निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में बलूटूथ से चोरी करता पकड़ाया अभ्यर्थी

error: Content is protected !!