मिलादुन्नबी पर्व को लेकर बैठक आयोजित, संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियो की हुई प्रतिनियुक्ति

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / प्रतिनिधि

मिलादुन्नबी का त्योहार शांतिपूर्ण आयोजन हेतु जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री के निदेशानुसार अपर समाहर्त्ता,श्री अनुज कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी का ब्रीफिंग रचना भवन में आयोजित की गई।


प्रशासन को विशेष सतर्क एवं स्थिति पर निगरानी रखने हेतु दिशानिर्देश जारी किया गया।जिले भर में 100 संवेदनशील स्थल पर पुलिस पदाधिकारी व यथा आवश्यक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 6 गश्ती दल शहर के विभिन्न क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय में तथा अस्थाई नियंत्रण कक्ष फल पट्टी पर कार्यरत रहेगा।


उक्त ब्रीफिंग में अपर समाहर्त्ता,अनुज कुमार के साथ अनुमंडल दंडाधिकारी, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

मिलादुन्नबी पर्व को लेकर बैठक आयोजित, संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियो की हुई प्रतिनियुक्ति

error: Content is protected !!