कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):दशहरा के दिन कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के सीवों गांव में अपने दरवाजे पर खड़े एक युवक की बाइक के धक्के से युवक की इलाज के दौरान शुक्रवार की रात वाराणसी में मौत हो गयी। मृत युवक सीवों गांव निवासी विजय पासवान का बेटा सुनील पासवान बताया जाता है। इधर युवक के मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
दशहरा के दिन कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के सीवों गांव में अपने दरवाजे पर खड़े एक युवक की बाइक के धक्के से युवक की इलाज के दौरान शुक्रवार की रात वाराणसी में मौत हो गयी। मृत युवक सीवों गांव निवासी विजय पासवान का बेटा सुनील पासवान बताया जाता है। इधर युवक के मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि मृतक युवक दशहरा के दिन बुधवार की शाम सीवों में अपने घर के बाहर सड़क पर किसी से बात कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक के चालक ने अनियंत्रित होते हुए युवक को धक्का मार दिया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया।
जहां सिर में आये गम्भीर चोट की वजह से उसे बेहतर इलाज के लिये वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी में युवक का इलाज चल रहा था कि शुक्रवार की रात इलाज के लिए युवक की मौत हो गयी। जिसके बाद शनिवार को परिजन युवक को शव को लेकर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे। जहां युवक के शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में युवक के प रिजनों ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है।