किशनगंज :एसएसबी के द्वारा हर घर आयुर्वेद जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

सशस्त्र सीमा बल के बारहवीं बटालियन के सीमा चौकी माफी टोला में हर दिन हर घर आयुर्वेद जागरुकता  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक कमांडेंट सतपौल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। जिसमें ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

उपस्थित सभी ग्रामीणों को आयुर्वेद के तमाम गुणकारी फायदे के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। सहायक कमांडेंट ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर 23 अक्टूबर को सातवें आयुर्वेद दिवस को घर घर में मनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। सरकार का लक्ष्य है कि आयुर्वेद को हर घर तक ले जाना है। और स्वास्थ्य भारत का सपना साकार करना है।हम सभी को आपस में मिलकर हर घर सभी ग्रामीणों को जागरूक करना है। आयुर्वेद के महत्व को समझाना है। ताकि सभी लोग इस मुहिम का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेकर स्वास्थ्य जीवन जी सकें।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :एसएसबी के द्वारा हर घर आयुर्वेद जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित 

error: Content is protected !!