किशनगंज /प्रतिनिधि
बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत अलताबाड़ी गांव निवासी मिन्हाज के मौत के बाद अब इंसाफ दिलवाने की मांग तेज हो चुकी है।सोशल मीडिया के माध्यम से चलाई गई जस्टिस फॉर मिन्हाज मुहिम ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां इलाके के नेता लगातार मिन्हाज के परिजनों से मुलाकात कर कारवाई का भरोसा दे रहे हैं वही दूसरी तरफ पुलिस ने भी जांच को तेज कर दिया है।शुक्रवार को जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु से मुलाकात किया और मामले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उनके द्वारा की गई है।
मुलाकात के बाद श्री आलम ने कहा की एसपी डॉ हक ने उन्हें आश्वासन दिया है की जल्द इस मामले में दूध का दूध ओर पानी का पानी हो जायेगा । श्री आलम ने कहा की पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है । श्री आलम ने कहा की कोई भी दोषी होंगे उनकी गिरफ्तारी तय है ।वही उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा की अगर किसी के पास कोई साक्ष्य हैं तो उसे पुलिस को उपलब्ध करवाए ताकि पुलिस को आसानी हो ।
श्री आलम ने कहा की एसपी डॉ हक द्वारा उन्हें जानकारी दी गई है कि इस मामले मे जिनकी भी लापरवाही होगी उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी और बहादुरगंज थाना अध्यक्ष को कारण बताओं नोटिस भेजा गया है। श्री आलम द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है की आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षेत्र के लोगो में आक्रोश व्याप्त है जिससे प्रशासन और सरकार की छवि धूमिल हो रही है।वही श्री आलम ने मिन्हाज को इंसाफ दिलवाने की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के बाद 40 लोगो के खिलाफ पुलिस द्वारा किए गए मुकदमे को भी समाप्त करने की मांग की है।