किशनगंज मुख्यालय समेत टेढ़ागाछ में एसएसबी के बीओपी फतेहपुर में कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया संयुक्त आदेश
बिना पास के माननीय गृह मंत्री ,भारत सरकार के कार्यक्रम स्थल पर पदाधिकारी और गणमान्य लोगों के प्रवेश वर्जित,सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था
अमित शाह का 23 और 24 सितंबर को किशनगंज का दौरा,खगड़ा हवाई अड्डा पर हवाई मार्ग से 23 को 03:45 पर आयेंगे
हवाई अड्डा से एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान,24 को किशनगंज बूढ़ी काली मंदिर में करेंगे दर्शन और टेढ़ागाछ के लिए हवाई मार्ग से करेंगे प्रस्थान,लौटने पर 12 बजे अपराह्न में बीएसएफ के अधिकारियों के साथ होगी बैठक,तत्पश्चात एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बैठक करने के उपरांत संध्या 4:45 में हवाई मार्ग से बागडोगरा के लिए प्रस्थान ।
सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग संपन्न
किशनगंज /प्रतिनिधि
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारी पूर्ण हो चुकी है। 23 – 24 सितंबर को किशनगंज जिला में गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य नेताओ के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मुख्यालय स्थित सभी प्रमुख कार्यक्रम स्थल का जिलाधिकारी किशनगंज श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा भ्रमण किया गया। खगड़ा हवाई अड्डा में हेलीपैड,सेफ हाउस,साफ सफाई समेत सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से हवाई अड्डा मैदान की तैयारियों, बीएसएफ मुख्यालय के कार्यक्रम स्थल प्रशासनिक भवन,सभाकक्ष में की जा रही व्यवस्थाओं, एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से व्यवस्थाओं, बूढ़ी काली मंदिर लाइन मुहल्ला समेत आसपास की व्यवस्थाओं,आवागमन मार्ग, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति का निरीक्षण जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ किया गया।
जिसके बाद डीएम के द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। गृह मंत्री ,भारत सरकार और अन्य वीआईपी का 23- 24 सितंबर को पूर्णिया/किशनगंज का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। भ्रमण तैयारियों और सुरक्षा के दृष्टिकोण से वीआईपी (विशेष सुरक्षा टीम) सुरक्षा के समादेष्टा के नेतृत्व में पूरी टीम किशनगंज में जायजा ले रही है।

23 और 24 को किशनगंज में होगा बैठक और उद्घाटन,कार्यक्रम निर्धारित ।
पूर्णिया भ्रमण के उपरांत 23 सितंबर को यूनियन होम मिनिस्टर श्री अमित शाह किशनगंज में खगड़ा हवाई अड्डा पर 3:00 बजे अपराह्न के बाद उतरेंगे। तुरंत किशनगंज स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम एमजीएम में ही करेंगे। अगले दिन 24 सितंबर को सुबह 9: 40 पूर्वाह्न में किशनगंज बूढ़ी काली मंदिर में पूजन – दर्शन करेंगे। पूजा -अर्चना मंदिर प्रबंधन के पंडित और पुजारी ही कराएंगे।अन्य कोई प्रवेश नहीं करेंगे।
गाड़ियों के पार्किंग की विशेष व्यवस्था रहेगी। बूढ़ी काली मंदिर में पूजन के बाद खगड़ा हवाई अड्डा से टेढ़ागाछ प्रखंड प्रस्थान करेंगे। टेढ़ागाछ में थाना के पास हेलीपैड निर्मित किया गया है।हेलीपैड पर उतरने के पश्चात माननीय का फतेहपुर के लिए प्रस्थान होगा। नवनिर्मित बीओपी का उद्घाटन ,बैठक कार्यक्रम के उपरांत किशनगंज पुनः आगमन होगा। लौटने पर 12 बजे अपराह्न में बीएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक निर्धारित है।तत्पश्चात एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बैठक करने के उपरांत संध्या 4:45 में हवाई मार्ग से बागडोगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

डीएम के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था का हुआ रिहर्सल
सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा के लिहाज से दोपहर 3 बजे पूर्वाभ्यास कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।डीएम श्री शास्त्री ने स्वयं खगड़ा सड़क मार्ग और हवाई अड्डा के सुरक्षा व्यवस्था को देखा। मौके पर अनुमंडलाधिकारी अमिताभ गुप्ता भी विधि व्यवस्था के मद्देनजर स्थिति का आकलन कर रहे थे। शहर के प्रमुख चौक चौराहे,व्यस्ततम इलाको में पर्याप्त पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गई है।सभी दंडाधिकारी और पुलिस बल को रिहर्सल के दौरान निर्देशित किया गया कि माननीय गृह मंत्री,भारत सरकार श्री अमित शाह के भ्रमण कार्यक्रम के लगभग 4 घंटे पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रहेंगे,लगातार सक्रिय रहेंगे। दिनांक 23 और 24 के प्रातः काल से ही अलर्ट मोड पर रहेंगे। अवांछित और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। आईटी मैनेजर और जन संपर्क कार्यालय तथा पुलिस साइबर सेल सोशल मीडिया की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है।
बीएसएफ मुख्यालय जाकर डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ बीएसएफ में प्रस्तावित कार्यकम के मद्देनजर तैयारियों का अवलोकन किया।बीएसएफ मुख्यालय में मजिस्ट्रेट ,पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। निरीक्षण के क्रम में बीएसएफ फ्रंटियर के समादेष्टा विजय कुमार सिंह और बीएसएफ मुख्यालय के समादेष्टा इमाम चंद्र वाल्डे से तैयारियों के निमित बैठक की।मुकेश सिंह, उप समादेष्टा ने मीटिंग कक्ष और ऑफिसर मेस का भ्रमण कराया।डीएम संतुष्ट दिखे।
डीएम और एसपी ने किया संयुक्त ब्रीफिंग
संध्या 5 बजे रचना भवन ,डीआरडीए में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग किया। अमित शाह के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि एमआई 17 से गृह मंत्री, भारत सरकार और अन्य वीआईपी का आगमन 23 को अपराह्न में होगा।कार्केड प्रस्थान के समय सतर्कता बरतें और मार्ग में बाधा उत्पन्न न हो,सुनिश्चित कराएंगे।लापरवाही पर गंभीर कार्रवाई होगी।
कार्यक्रम स्थल पर सभी लोगो का आईडी जांच और फ्रिस्किंग अवश्य करवाएं।अतिविशिष्ट महानुभाव को चेहरा से भी पहचान लें।सभी मजिस्ट्रेट,पुलिस पदाधिकारी अवश्य पहचान पत्र रखें।विशेष आईडी भी जारी कर दिया गया है। विशेष पास और साधारण पास निर्गत करने हेतु डीडीसी को प्राधिकृत किया गया है। मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को एमजीएम के कार्यकम में सम्मिलित होने वाले गणमान्य लोगों के लिए विशेष निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक श्री हक मेंगनु ने निर्देश दिया कि सभी पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाए। कारकेड प्रस्थान के समय चौकन्ना रहें।गृह मंत्री के सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।आपात व्यवस्था की तैयारियों को भी बतलाया।
ब्रीफिंग में डीएम ने कारकेड में सम्मिलित वाहन,एडवांस लाइफ सपोर्ट,जीवन रक्षक दवा,पार्किंग, सेफ हाउस की व्यवस्थाओं पर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए।गौरतलब है कि किशनगंज जिला आगमन के दौरान श्री अमित शाह एवम अन्य अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के द्वारा किशनगंज जिला मुख्यालय के अतिरिक्त टेढ़ागाछ में भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से टेढ़ागाछ स्थित थाना के बगल में हेलीपैड तैयार किया गया है।सभी संबधित विभागीय अधिकारियों ने कार्य को पूर्ण कर सत्यापन प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया है। वीआईपी सिक्योरिटी के पदाधिकारी भी स्थिति का जायजा ले रहे थे।
गृह मंत्री के कार्यक्रम के दौरान बिना प्राधिकार के किसी पदाधिकारी/गणमान्य को भी उपस्थित रहने की इजाजत नहीं होगी। स्थानीय मीडिया के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम कवरेज के लिए अनुमति नहीं होगी। श्री शाह के आगमन की तैयारियों के मद्देनजर जिलाधिकारी के निदेशानुसार हेलीपैड और स्टैंड बाय में तैयारियों को पूर्ण रखने के निमित टेढ़ागाछ में अपर जिला दंडाधिकारी अनुज कुमार उपस्थित रहें। उनकी देखरेख में टेढ़ागाछ में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मौके पर एसएसबी के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
बूढ़ी काली मंदिर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि गृह मंत्री के दर्शन पूजन के समय 1 घंटे मंदिर में अन्य कोई भी लोग प्रवेश नहीं कर सकते है। डीएम व एसपी स्वयं उपस्थित रहकर स्थिति का जायजा लेंगे।
एमजीएम में गेट 05 और गेट 2 से ही विशेष जांच के उपरांत प्रवेश की अनुमति होगी।गोशाला के पास वाहन पार्किंग होगी। दिनांक 21 सितंबर को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में संपन्न वीआईपी सुरक्षा के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों तथा गणमान्य व्यक्ति के साथ ब्रीफिंग में विस्तृत जानकारी दी गई है। सभी मार्ग पर साइनेज,पार्किंग व्यवस्था आदि पर रात्रि तक तैयारियों को पूर्ण किया गया।