टेढ़ागाछ में जमकर हुई बारिश,
किसानों के चेहरे पर आयी खुशी, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। बारिश से किसान के चेहरे खिल उठे। इस बारिश से धान की फसल को काफी फायदा होगा। वहीं बच्चे बारिश में मस्ती करते दिखे गए। जबकि बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मार्ग पर जलजमाव की स्थिति उत्पन हो गई । हालांकि रविवार कि अहले सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही थी ।

जबकि प्रखंड क्षेत्र में अधिकतम तापमान 31 डिग्री था। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री था। बीते 15 दिनों से प्रखंड वासी उमस भड़ी गर्मी व धूप से परेशान थे। शनिवार शाम से दो घण्टे की बारिश से फुलवरिया बाजार के मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया है, वहीं टेढ़ागाछ रोड एवं बाजार में जलजमाव की स्थिति उतपन्न कर दी। और सड़क को डूबा दिया। हालांकि जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को बाजार जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोग बाजार पानी तैरकर जाने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों एवं फुलवरिया बाजार वासियों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द इस जलजमाव की समस्या को निदान करने की मांग की है जिससे बाजार आने जाने वाले लोगों को बाजार करने में सुविधा हो सके। लेकिन सड़क पर बने गढ्ढे में पानी जमा हो गया।

जलजमाव के कारण सबसे ज्यादा परेशानी कॉलेज चौक से फुलवरिया बाजार रोड के बीच जाने वाले रास्ते पर हुई। सड़क जर्जर होने के कारण गढ्ढे में जलजमाव हो गया । जिसके कारण वाहन चालक और पैदल चलने वाले को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, किसान झड़ी लाल शाह एवं अखिलेश्वर यादव व बालेश्वर यादव ने बताया कि शनिवार शाम की बारिश से धान की फसल को काफी फायदा होगा। धूप की वजह से खेत मे लगे धान की फसल जल रहा था। पटवन करने पर जेब पर प्रभाव पड़ता था। बताया कि धान की बिचड़ा अब धूप से नहीं जलेगा।

[the_ad id="71031"]

टेढ़ागाछ में जमकर हुई बारिश,
किसानों के चेहरे पर आयी खुशी, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

error: Content is protected !!